
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर सील की कार्रवाई जारी रखी है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार जनपद के शिवालिक नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे एक भवन को टीम द्वारा सील किया गया है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने शिवालिक नगर में प्रदीप कुमार चौहान द्वारा आर-80 में कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है। बताया कि टीम की ओर से सील किये गए भवन स्वामी को यह हिदायत दी गयी है कि सील के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से छेड़छाड़ नहीं की जाएं। उन्होंने कहा है कि सील तोड़ने के प्रयास में मुकदमा दायर किया जाएगा।
HRDA action, Haridwar Roorkee Development Authority, Haridwar District News, Shivalik Nagar Haridwar News, IAS Anshul Kumar