
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत पांच ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है, जो अवैध तरीके से कॉलोनियों को बसाने की फिराक में थे। बताया कि जेसीबी के जरिए कॉलोनियों की प्लांटिंग को ध्वस्त किया गया है। साथ ही मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद निर्माण व विकास कार्य करने के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया गया है।
आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत बेडपुर क्षेत्र, धनौरी रोड पर पांच अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया, जिनकी पहचान नदीम व शहजाद, महकार, हितबद्ध व्यक्ती, अनीश, राव शहजाद के रूप में हुई है। बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत किये कॉलोनियों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिन्हें मोके पर जाकर प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया है।
Uttarakhand news, Haridwar district news, JCB on illegal colonies, HRDA news, IAS Anshul Singh