
देहरादून में पुलिस की सख्ती के बावजूद स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के धंधे फल फूल रहे हैं। राजधानी के स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया जबकि स्पा सेंटर का मालिक फरार है। पुलिस ने तीन पीड़िताओं को रेस्क्यू किया। लड़कियों ने बताया कि पैसों का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में धकेला गया था।
देहरादून एसएसपी को नगर क्षेत्र के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग फोर्स टीम को उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। उक्त आदेशों के क्रम में दिनाँक बुधवार शाम ।भ्ज्न् की टीम ने चकराता रोड़ स्थित स्पा सेंटरो की आकास्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम को बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले, साथ ही तीन अन्य महिलाये भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीज़े प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार अधि0 के तहत गिरफ्तार किया तथा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ में जानकारी सामने आई कि स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है। इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी तथा ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया लेती थे, इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था और ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2000 से 4000 रुपये तक लिए जाते थे। उक्त सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम द्वारा देखा जाता था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान इरम उर्फ आंचल निवासी ग़ांधी रोड देहरादून जबकि मौहम्मद अमीर निवासी इनामुल्ला बिल्डिंग तहसील देहरादून के रूप में कराई। वहीं, मनोज कुमार निवासी सोरणा जिला सहारनपुर पुलिस की दबिश से भागने में कामयाब रहा।
Prostitution, Doon Police caught sex racket, Prostitution under the guise of spa, Dehradun News, Uttarakhand News, Crime News